सम्मानीय पालक,
अक्षत इंटरनेशनल स्कूल परिवार में आपका स्वागत है, आप और हम मिलकर बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए काम करेंगे, बच्चों के स्कूल दिनांक 07 अप्रैल 2025 से प्रारम्भ होंगे, विद्यालय का मोबाइल नंबर +917489421777 अपने मोबाइल में अनिवार्य रूप से दर्ज करें, वाहन संबंधी सूचना एवं जानकारी के लिए बस प्रभारी श्री विकास ठाकुर के मोबाइल नंबर +917879830840 पर संपर्क कर सकते हैं एवं पढ़ाई हेतु निर्धारित कक्षा समन्वयक से संपर्क किया जा सकता है।
कक्षा अनुसार समन्वयक:
कक्षा नर्सरी से 5वी :- श्रीमति वैशाली पारनेरकर, मो. न. +919522562175
कक्षा 6ठी से 10वी :- श्रीमती अंकिता सूद, मो. न. +919406618676
कक्षा 11वी एवं 12वी :- श्री अश्विन चौकड़े, मो. न. +917722946506
नोट:
* ऊपर दिए गए सभी संपर्क नंबर आपके लिए महत्वपूर्ण हैं, कृपया इन्हें आवश्यक रूप से अपने उस मोबाइल में सेव करें जो आपने स्कूल में संपर्क हेतु दर्ज करवाया है, स्कूल के मोबाइल नंबर आपके पास सेव न होने पर आपको स्कूल द्वारा भेजे गए महत्वपूर्ण व्हाट्सएप संदेश प्राप्त नहीं हो सकेंगे।
* विद्यालय में अंतिम दौर के प्रवेश प्रारंभ हैं, यदि आप नए अपने बच्चों के भाई – बहन अथवा अन्य बच्चों के प्रवेश करवाना चाहते हैं तो कृपया शीघ्र विद्यालय कार्यालय में संपर्क करें।
आपका दिन शुभ हो
धन्यवाद
अक्षत इंटरनेशनल स्कूल, उज्जैन